SAROKAAR SABHA DELHI 21.01.2018

नयी दिल्ली, 21 जनवरी2018 को श्री बद्रीनारायण मंदिर किदवई नगर में सरोकार सभा आयोजित की गयी जिसमे उत्तराखण्ड के कई नामी एवं प्रतिष्ठितहस्तियों नेशिरकत की.बड़ेस्तर पर सरोकारसभा का दिल्लीमें आयोजन कायह पहला अवसरथा अतः उत्तराखण्डकी प्रवासी जनताने भारी मात्रामें एकत्र होकरसरोकार से जुड़नेका अभूतपूर्वउत्साह दिखाया.भंडारेके चलते सभा काआयोजन तनिकविलम्ब से शुरूहुआ,सभाकी अध्यक्षताकर रहे श्री एलपी ध्यानी (वरिष्टअधिकारी BSFसेवानिवृत)जोसरोकार के वरिष्ठसलाहकार भी हैं,नेभविष्य के कार्यक्रमोंको तयशुदा समयपर शुरू करनेकी सलाह दी.सरोकारके अन्य वरिष्ठसलाहकार श्रीहेम पन्त (रंगमंचकर्मी व वरिष्ठपत्रकार),श्रीपवन थपलियाल(अंतर्राष्ट्रीयव्यवसायी),डा.हेमाउनियाल (संगीतविशारद एवंप्रसिद्द लेखिका),श्रीसुनील नेगी(प्रसिद्दवरिष्ठ पत्रकारएवं अध्यक्षउत्तराखण्डपत्रकार संघ)एवंश्री भरत सिंहबिष्ट (सामाजिकपर्यवेक्षक)नेअपने-अपनेविचार प्रकटकिये और सरोकारकी अब तक कीउपलब्धियोंकी सराहना करतेहुए हर पहलू सेसंगठन के उत्तराखण्डनिर्माण कीमुहिम में साथदेने का आश्वासनदिया.सभामें उपस्थितअन्य गणमान्यव्यक्ति श्रीविनोद कुमाररावत,डा.अंजलिथपलियाल,डा.बिहारीलालजालंधरी,श्रीप्रशांत कोटनाला,श्रीसुशील बुड़ाकोटी,श्रीपृथ्वी केदारखंडी,श्रीमतीसुनैना बिष्ट,श्रीविनोद नौटियाल,श्रीव्योमेश जुगरान,श्रीनरेन्द्र सिंहरावत,श्रीविमल उनियालआदि ने अपनी शुभकामनाओं के साथसभा का संचालनकर रहे श्री हेमपन्त व अन्यसलाहकार समितिके सदस्यों केअभिभाषणों कीसराहना की औरसंगठन के संचालनमें प्रतिभागिताका आश्वाशन भीदिया.श्रीअनिल चंद अध्यक्षसरोकार ने अपनेसंबोधन मेंउत्तराखण्डके विकास और खासकर पहाड़ी क्षेत्रके सर्वांगीणविकास के लिएअपनी और अपनेसभा में उपस्थितसहयोगी सदस्योंश्रीमती निम्मीबुड़ाकोटी,श्रीपीताम्बर पसबोला,श्रीमतीमीना चंद,श्रीमतीरेणु बिष्ट,श्रीमतीकीर्ति भाटियाएवं देहरादूनमें प्रस्तावितप्रदेश कार्यकारिणीके नामित सदस्योंकी ओर से प्रतिवद्धताजताई और वरिष्ठसलाहकार समितिके मार्गदर्शनके अनुरूप पहाड़ीक्षेत्र केसर्वांगीण विकासके साथ साथ संगठनके व्यापक प्रचारप्रसार के लिएविभिन्न समितियोंके गठन की पेशकशकी.सभाके अध्यक्षमहोदय ने सभासमाप्ति सेपूर्व दिल्लीकार्यकारिणीके गठन के लिएअविलम्ब बैठकका आवाहन भीकिया.