26-जनवरी 2018, सबदरखाल (पालीखाल), पौड़ी - उत्तराखण्ड ! स्काई पब्लिक स्कूल मे स्कूल प्रबंधन द्वारा G-9 और "सरोकार" के पदाधिकारियों के साथ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. स्कूल प्रधानाचार्य एवं सरोकार के पौड़ी जिल्ला संयोजक श्री अर्जुन कोटियाल ने जन समूह को भारी मात्रा मे आकर आयोजन मे शिरकत के लिये धन्यवाद किया और ग्राम पंचायत स्तर पर गठित महिला समितियों की अध्यक्षाओं की उपलब्धियों के बारे मे अवगत कराया कि किस तरह उन्होने पलायन रोकने की मुहिम मे एक सच्चे सरोकारी के रूप मे स्वयं को स्थापित कर उत्तराखण्डी जन मानस के लिये प्रेरणा श्रोत बनीं और जिनका अनुशरण अब स्थानीय पुरुषवर्ग भी सक्रियता से कर रहा है. अध्यक्ष "सरोकार" श्री अनिल चंद ने अपने सम्भाषण मे उपस्थित जन समूह को उनकी सरोकार के प्रति निष्ठा और सामाजिक कर्तव्य परायणता के लिये धन्यवाद दिया और प्रवासी उत्तराखण्डियों का भी आवाहन किया कि वे प्रदेश निर्माण मे सरोकार रखते हुये संगठन से जुड़े और उत्तराखण्ड को स्वावलंबी बनाने मे सहयोग करें. समारोह समापन से पूर्व G-9 के अध्यक्ष श्री YS चौहान ने अपने वक्तव्य मे भारी मात्रा मे उपस्थित जनता का धन्यवाद कर घोषणा की कि वे सदा जनहित कार्यों मे सरोकार व स्काई पब्लिक स्कूल के साथ एक मार्ग दर्शक की भूमिका निभाते रहेंगे. जय उत्तराखण्ड !
© www.sarokaar.org. All rights reserved | Design by It Design